श्री राधाकृष्ण साधना मंदिर

मंदिर का निर्माण आध्यात्मिक चेतना के जागरण का लक्ष्य लेकर गृहस्थ संत श्रद्धेय भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार के भागवत जीवन-दर्शन के अनुरूप तथा उनके द्वारा निर्दिष्ट साधना-प्रणाली के अनुसार भगवद्विश्वास, भगवत्प्रेम, दैवी-सम्पदा आदि आध्यात्मिक गुणों से समन्वित जीवन का निर्माण करने की प्रेरणा देने वाले शाश्वत प्रकाश-स्तम्भ के रूप में पूज्यवर की तपस्यास्थली गीतावाटिका में ’’हनुमानप्रसाद पोद्दार स्मारक समिति’ के तत्वावधान में हुआ है।

मन्दिर में छोटे-बड़े 16 गर्भ-गृह, प्रदक्षिणा-पथ, महामंडप तथा तोरणद्वार आदि हैं। इसमें छोटे- बड़े 35 शिखर हैं। इसके प्रधान शिखर की ऊँचाई 85 फीट है। मन्दिर पूर्व-पश्चिम 175 फीट लम्बा तथा उत्तर-दक्षिण लगभग 72 फीट चौड़ा है।

मन्दिर में श्रद्धेय श्रीभाईजी के उदार समन्वयवादी दृष्टिकोण के अनुरूप हिन्दू समाज में प्रचलित प्रायः सभी प्रमुख सम्प्रदायों के उपास्य विग्रहों की प्रतिष्ठा की गई है, यथा- श्रीराधाकृष्णजी, श्रीपार्वतीशंकरजी, श्रीरामचतुष्टय, श्रीलक्ष्मीनारायणजी, श्रीगणेशजी, श्रीदुर्गाजी, श्रीमन्महात्रिपुरसुन्दरीजी, श्रीसूर्यनारायणजी, श्रीसरस्वतीजी, श्रीकार्तिकेयजी, श्रीहनुमानजी।

The temple has been constructed with the aim of awakening spiritual consciousness, following the Bhagavata life-philosophy of the revered householder saint, Shri Hanuman Prasad Poddar. It has been established in alignment with the spiritual practices prescribed by him, serving as an eternal beacon of divine faith, devotion, and virtues such as godliness and divine wealth. This sacred place of penance, Geeta Vatika, has been developed under the guidance of the Hanuman Prasad Poddar Memorial Committee.

The temple consists of 16 sanctum sanctorums (inner shrines), a circumambulatory path, a grand hall, and a torana gate. It has 35 spires, with the tallest one reaching a height of 85 feet. The temple itself extends 175 feet in length (east-west) and approximately 72 feet in width (north-south).

In line with Shri Bhaiji’s broad and inclusive vision, the temple enshrines the revered deities of nearly all major sects within Hindu society, including:

  • Shri Radha-Krishna
  • Shri Parvati-Shankar
  • Shri Ram Chaturthaya (Lord Rama and his family)
  • Shri Lakshmi-Narayana
  • Shri Ganesha
  • Shri Durga
  • Shri Mahatripurasundari
  • Shri Surya Narayana (Sun God)
  • Shri Saraswati
  • Shri Kartikeya
  • Shri Hanuman

गीता वाटिका में होने वाले सभी आध्यात्मिक कार्यक्रमों, मंदिर की सभी सेवाएं, अनुष्ठान में सहयोग करने हेतु नीचे दिये गये QR कोड को स्कैन कर आप भुगतान कर सकते हैं

Account Details:

497102010001503

Account Name:

Hnuman Prasad Poddar
smarak samiti

IFSC CODE:

ubin0549711

Branch Name

union bank of india
hpps cancer hospital, gorakhpur

sCAN TO PAY: