कैंसर मरीज़ों के सेवार्थ

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान संस्थान श्री हनुमान प्रसाद पोद्दारजी जिन्हें ‘श्री भाईजी’ के नाम से जाना जाता है, 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में एक महान संत थे, जिन्होंने उपदेश और महान साहित्यिक कार्यों को प्रेरित किया, भारतीय समाज में आध्यात्मिकता के पुनर्जन्म का मार्ग प्रशस्त किया। इस महान संत और “कल्याण” (गीता प्रेस) के संपादक ने न केवल महान साहित्यिक कार्यों को लिखा बल्कि पुनर्जीवित किया और इसे बहुत सस्ती कीमतों पर पूरे भारत में जनता के लिए सुलभ बनाया। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल और अनुसंधान संस्थान 1982 में स्थापित किया गया था, उनकी स्मृति में, सस्ती कीमतों पर हमारे समाज के सबसे निचले आर्थिक स्तर को नवीनतम गुणवत्ता वाले कैंसर उपचार और देखभाल प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

The Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital and Research Institute was established in memory of Shri Hanuman Prasad Poddar, also known as Shri Bhaiji, a great saint of the early 20th century. Through his teachings and profound literary contributions, he played a significant role in the spiritual revival of Indian society. As the editor of “Kalyan” (Geeta Press), he not only authored and revived great literary works but also made them accessible to the masses at highly affordable prices.

Founded in 1982, the Hanuman Prasad Poddar Cancer Hospital and Research Institute has been dedicated to providing high-quality cancer treatment and care at affordable rates, especially for the economically weaker sections of society.

हनुमानप्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान एक सेवा मंदिर है। इसमें कैंसर चिकित्सा का शुभारम्भ 2 नवम्बर सन् 1982 को किया गया था। इस दातव्य चिकित्सालय की स्थापना एक संकल्प को लेकर की गई है। वह है – श्रीभाईजी के जीवनादर्श ‘‘आर्तनारायण की सेवा’’ का संकल्प, जिसका उन्होंने कठोर साधना करते हुए आजीवन निर्वाह किया और अपने निजी आचरण के द्वारा लाखों सेवा-भावी महानुभावों को जिसकी प्रेरणा प्रदान की। 

वतर्मान में 100 बेड का यह अस्पताल गत 34 वर्षों से कैंसर उपचार द्वारा पूर्वांचल के 13 जनपदों के साथ साथ बिहार प्रान्त एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल क्षेत्र की गरीब जनता की अत्यन्त न्यूनतम शुल्क पर सेवा कर रहा है। मरीजों के परिजनों के ठहरने के उद्देश्य से 50 बिस्तरों का एक हवादार आश्रय भवन बनाया गया है। इसके अन्तर्गत अस्पताल द्वारा मरीजों के परिजनों को भोजन बनाने के लिए गैस स्टोव व बर्तन आदि की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है। वार्ड में भर्ती रोगियों हेतु भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जाती है।

This hospital is regarded as a “Seva Mandir” (Temple of Service). Cancer treatment services were officially launched on November 2, 1982, with the core mission of upholding Shri Bhaiji’s life philosophy—serving the suffering (Aartanarayan Seva), a principle he lived by through intense spiritual practice. His exemplary service-oriented life has inspired countless individuals to dedicate themselves to humanitarian causes.

Currently, this 100-bed hospital has been providing low-cost cancer treatment for over 34 years, catering to patients from 13 districts of Purvanchal (Eastern Uttar Pradesh), Bihar, and even neighboring Nepal.

To accommodate the families of patients, a 50-bed ventilated shelter home has been built, where gas stoves and utensils are provided for cooking. Additionally, ward-admitted patients receive meals as part of the hospital’s service initiative.

कैंसर अस्पताल के रखरखाव एवं गरीब कैंसर पीड़ित रोगियों के सहयोग हेतु नीचे दिये गये QR कोड को स्कैन कर आप भुगतान कर सकते हैं

Account Details:

497102010000100

Account Name:

Hnuman Prasad Poddar
smarak samiti

IFSC CODE:

ubin0549711

Branch Name

union bank of india
hpps cancer hospital, gorakhpur

sCAN TO PAY: