गिरिराज परिक्रमा

पूज्य श्रीराधाबाबा ने एक बार किसी भाव-दोष निवारण हेतु श्रीगिरिराजजी की तरहटी में निरन्तर निवास का संकल्प ले लिया। परन्तु उनका पुराना संकल्प ’श्रीभाईजी का अहर्निश सान्निध्य’ बाबा के गोवर्धन न जा पाने का कारण बन गया। इस धर्मसंकट के निवारण हेतु गीतावाटिका में ही श्रीगिरिराजजी की स्थापना हुई। बाबा की कुटिया के सम्मुख श्रीगिरिराजजी की स्थापना की गई।

गीतावाटिका में श्रीगिरिराज परिक्रमा का शुभारम्भ पूज्य श्रीराधाबाबा द्वारा आश्विन कृष्ण द्वादशी (12 सितम्बर 1965) को पूज्य श्रीभाईजी के पावन जन्म दिवस पर किया गया। 

व्रजभूमि के श्रीगिरिराजजी की परिक्रमा में आने वाले स्थान श्रीराधाकुण्ड, गोवर्धन, आन्योर, जतीपुरा आदि स्थलों का निर्धारण भी बाबा ने करवाया।

Once, Pujya Shri Radha Baba resolved to reside continuously at the base of Shri Giriraj Ji to overcome a certain spiritual imperfection (Bhava-Dosh). However, his earlier vow of remaining in the constant presence of Shri Bhaiji prevented him from traveling to Govardhan.

To resolve this dilemma, Shri Giriraj Ji was established within Geeta Vatika, right in front of Baba’s Kutia (hermitage).

The Shri Giriraj Parikrama in Geeta Vatika was initiated by Pujya Shri Radha Baba on Ashwin Krishna Dwadashi (September 12, 1965), coinciding with Shri Bhaiji’s sacred birth anniversary.

Baba also designated spiritual locations within this Parikrama (circumambulation), mirroring the sacred sites of Vraj Bhoomi, such as Shri Radha Kund, Govardhan, Anyor, and Jatipura.