श्रीकृष्ण गौशाला

परम श्रद्धेय श्रीभाईजी एवं परम पूज्य बाबा की भाव-भावनाओं के अनुरूप गोमाता/गोवंश की सेवा के उद्देश्य से श्रीकृष्ण गोशाला की स्थापना की गई है। गोमाता से प्राप्त दूध का सदुपयोग मंदिर, वाटिका-निवासी जनों तथा गीतावाटिका से जुड़े व्यक्तियों द्वारा किया जाता है। गोमूत्र से गोमूत्र-अर्क आदि बनाया जाता है जो स्वास्थ्य व इम्यूनिटी के लिये अत्यन्त लाभकारी है। गोबर से खाद, कण्डे आदि बनाये जाते हैं। इस समय 79 गोमाता/गोवंश की सेवा की जा रही है।

In alignment with the divine sentiments of Shri Bhaiji and Shri Baba, Shri Krishna Gaushala was established with the purpose of serving Gomata (cows) and the bovine species. The milk obtained from the cows is utilized for the temple, the residents of Geeta Vatika, and individuals associated with it.

Additionally, Gomutra (cow urine) is processed to produce Gomutra Ark, which is highly beneficial for health and immunity. Cow dung is used to prepare organic fertilizer and fuel cakes. At present, 79 cows and bovines are being cared for at the Gaushala.

गीता वाटिका स्थित गोमाता/गोवंश की सेवा के उद्देश्य से श्रीकृष्ण गोशाला में सहयोग करने हेतु नीचे दिये गये QR कोड को स्कैन कर आप भुगतान कर सकते हैं

Account Details:

497102010015940

Account Name:

Hnuman Prasad Poddar
smarak samiti

IFSC CODE:

ubin0549711

Branch Name

union bank of india
hpps cancer hospital, gorakhpur

sCAN TO PAY: