श्रीभाईजी पावन समाधि

नित्यलीलालीन भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार का महाप्रयाण चैत्र कृष्ण दशमी संवत् 2027 वि0 (22 मार्च 1971 ई0) को प्रातः 7.55 बजे गीतावाटिका में ही हुआ था। जहाँ श्रीभाईजी की पावन समाधि है, वहीं श्रीभाईजी के शरीर का अग्नि-संस्कार भी किया गया था। श्रीराधाबाबा द्वारा श्रीभाईजी के साथ नित्य रहने के संकल्प तथा इसी संकल्प के पूरक संकल्प कि यदि बाबा के पहले श्रीभाईजी का शरीरान्त हो गया तो जहाँ उनकी चिता सजेगी, वहीं बाबा रहेंगे, बाबा की कुटिया के सामने श्रीगिरिराज परिसर में ही चिता सजायी गयी।
Shri Hanuman Prasad Poddar, revered as Shri Bhaiji, attained Mahaprayana (his divine departure) on Chaitra Krishna Dashami, Samvat 2027 (March 22, 1971), at 7:55 AM in Geeta Vatika. His sacred Samadhi (memorial) is located at the very place where his cremation was performed.
Shri Radha Baba, who had taken a vow to always remain with Shri Bhaiji, had also made a complementary resolution: if Shri Bhaiji were to leave his mortal body first, Baba would stay near the site of his cremation. Honoring this vow, Shri Bhaiji’s funeral pyre was prepared in the Shri Giriraj Complex, right in front of Baba’s Kutia (hermitage).