अखण्ड हरिनाम संकीर्तन एवं चिन्मय वृन्दावन

श्रीभाईजी ने भगवन्नाम-प्रचार के लिये जो कार्य किया, वह अद्वितीय कहा जा सकता है। गीतावाटिका में आने वालों के कानों में अनायास ही संकीर्तन ध्वनि प्रवेश करती रहे, इस उद्देश्य से गीतावाटिका स्थित रासलीला मण्डप के पश्चिम भाग में श्रीभाईजी ने सन् 1968 की श्रीराधाष्टमी से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन प्रारम्भ करवाया। इसके लिये चैतन्य महाप्रभु की जन्मभूमि नवद्वीप (बंगाल) से कीर्तनकार बुलाये गये। वर्तमान् संकीर्तन मण्डप का निर्माण सन् 1995 में हुआ।
इस संकीर्तन मण्डप में पूज्य श्रीभाईजी एवं पूज्य श्रीराधाबाबा द्वारा सुस्थापित चिन्मय वृन्दावन, बरसाना, नन्दगाँव, गोवर्धन सहित सम्पूर्ण ब्रजमण्डल भी स्थित है। यहाँ पर मण्डप निर्माण के पूर्व श्रीराधाष्टमी महोत्सव के पण्डाल का मंच एवं श्रीराधा-प्रसूति गृह बनाया जाता था। तभी पूज्य श्रीभाईजी एवं पूज्य बाबा के निर्देशन में चिन्मय वृन्दावन एवं व्रज मण्डल की स्थापना हुई थी।
The work done by Shri Bhaiji for the propagation of Bhagavan’s name (divine chanting) is truly unparalleled. To ensure that every visitor to Geeta Vatika is naturally immersed in the divine vibrations of Sankirtan, Shri Bhaiji initiated Akhanda Harinam Sankirtan (continuous chanting of the holy name) in the western section of the Rasleela Mandap on the occasion of Shri Radhashtami in 1968. For this purpose, kirtan singers were specially invited from Nabadwip, Bengal, the birthplace of Chaitanya Mahaprabhu. The present Sankirtan Mandap was constructed in 1995.
Within this Sankirtan Mandap, the Chinmay Vrindavan, which was established by Shri Bhaiji and Shri Radha Baba, is also situated. This divine representation includes Barsana, Nandgaon, Govardhan, and the entire Braj region. Before the construction of this Mandap, the Radhashtami Mahotsav stage and the Shri Radha-Prasuti Griha (birthplace of Radha) used to be set up here. Under the guidance of Shri Bhaiji and Shri Baba, Chinmay Vrindavan and Braj Mandal were consecrated at this sacred location.