श्रीभाईजी पावन कक्ष

श्रीभाईजी-स्मृति-भवन में स्थित श्रीभाईजी का पावन कक्ष वह कक्ष है जहाँ श्रीभाईजी निवास करते थे। इस स्मृति-भवन का निर्माण सन् 1934 में हुआ था। इसी भवन में श्रीभाईजी की सहधर्मिणी पूज्या माँजी का पावन कक्ष भी अवस्थित है। श्रीभाईजी पावन कक्ष में ही भाईजी का दिव्य लीलाओं में प्रवेश होता था। श्रीराधामाधव की लीलाओं का दर्शन व संभाषण होता था जिसका वर्णन ’पद-रत्नाकर’ में अंकित है। इसी पावन कक्ष में ’कल्याण’ आदि का सम्पादन व गीताप्रेस का संचालन होता रहा। श्रीभाईजी इसी कक्ष में घंटों-घंटों तक भाव-समाधिस्थ रहते थे। दिव्य लोकों के संत एवं यहाँ के संतजन इसी कक्ष में श्रीभाईजी से मिलते-वार्तालाप करते थे।
श्रीभाईजी नित्यलीलालीन होने तक (अर्थात् 22 मार्च सन् 1971 तक) इसी पावन कक्ष में रहे।
The Bhaiji Pawan Kaksh, located within the Shri Bhaiji Smriti Bhavan, is the sacred chamber where Shri Bhaiji resided. This memorial building was constructed in 1934. Within this same building, the sacred chamber of Shri Bhaiji’s revered wife, Pujya Maa Ji, is also situated.
It was in this holy chamber that Shri Bhaiji experienced divine pastimes and had visions and conversations related to the divine plays of Shri Radha-Madhav, which are recorded in the scripture “Pad-Ratnakar.” This room also served as the place where “Kalyan” magazine was edited and the operations of Geeta Press were managed.
Shri Bhaiji often remained in deep spiritual trance (bhava-samadhi) for long hours in this very chamber. Here, saints from both the earthly and divine realms would visit him and engage in spiritual discourse.
Shri Bhaiji remained in this sacred chamber until he attained eternal divine union (nitya-lila) on March 22, 1971.